कुचेरा में खजवाना रोड पर हादसा, दो युवक घायल
![]() |
महबूब खोखर | Wed, 03-Dec-2025 |
|---|
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : बुधवार दोपहर खजवाना रोड पर बाइक और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पायलट सुरेश छाबा और ईएमटी पूनमचंद ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया।
घायलों में से एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल नागौर रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान लक्ष्मण पुत्र बंशीलाल (उम्र 26 वर्ष), निवासी श्री बालाजी, एवं महबूब निवासी कुचेरा के रूप में हुई है।