विज्ञापन

कुचामन के मांगलोदी व परबतसर भकरी मौलास में रीको के लिए किया भूमि आवंटन, मांगलोदी में 57 बीघा व भकरी मौलास में 447 बीघा में भूमि आवंटन के आदेश जारी

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 03-Dec-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में जिले के विस्तार के साथ साथ औद्योगिक विकास का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। जिले के औद्योगिक विकास के क्रम में  जिला कलक्टर ने बुधवार को जिले की कुचामन तहसील के मांगलोदी  व परबतसर के भकरी मौलास में रीको के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी किये है। 

 
 
विज्ञापन
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के जिला कलक्टर के निर्देश पर रीको के लिए भूमि आवंटित की गई है। 
 
 
 
 
 
 
 
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि इसके तहत राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) जयपुर की मांग पर तहसील कुचामन सिटी के मौजा मांगलोदी में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए 9.00 (57 बीघा)हैक्टेयर भूमि एवं परबतसर तहसील के मौजा भकरी मौलास में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए 71.59 (447 बीघा) हैक्टेयर भूमि का आवंटन जिला कलक्टर द्वारा किया गया है।

विज्ञापन
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत के निर्देश पर जिले में राजकीय विभागों को कार्यालयों के लिए,विद्यालयों व खेल मैदान के साथ ही जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटन का कार्य लगातार किया जा रहा है।
 

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News