आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना की बैठक हुई आयोजित, योजना के मापदंड एवं क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 03-Dec-2025 |
|---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज)। आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले में चयनित ग्राम पंचायत, कार्य योजना एवं योजना के मापदंड व सूचकांकों पर चर्चा की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया व आयुर्वेद विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ तुलसीराम ने योजना की जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत जिले के पांच ग्राम अडकसर, श्यामगढ़, जिलिया,निम्बीजोधा व पालोट का चयन किया गया है, इन ग्राम में योजना के उत्तम स्वास्थ्य, स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े 18 स्वास्थ्य सूचकांकों पर कार्य किया जायेगा और इन 18 स्वास्थ्य सूचकांकों की पालना करने वाली पंचायतों को 11 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जोगेंद्र ठोलीया, सांख्यकी विभाग के उप निदेशक बाबूलाल, सहित पीएचईडी, महिला बाल विकास, वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।