अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस में मुहम्मद असद ख़ान के शोध-पत्र का चयन, श्री टैगौर महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 03-Dec-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : श्री टैगौर महाविद्यालय,कुचामन-यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव कर रहा है कि हमारे प्रतिभाशाली शोधार्थी-मुहम्मद असद ख़ानने भौतिकी, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में एक गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इनका शोध-पत्र“Effectiveness of Inquiry and Experiential Integrated Learning through Surya Namaskar in Physics Teaching”(इफेक्टिवनेस ऑफ इन्क्वायरी एंड एक्स्पेरिएंनशल इंटीग्रेटेड लर्निंग थ्रू सूर्य नमस्कारइन फिजिक्स टीचिंग)का चयन प्रतिष्ठित-अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस-2025 (International Conference-2025On Empowering Globle Future In The Era Of Entrepreneurship, Science And Technology Advancement) में प्रस्तुति हेतु किया गया है।
यह शोध-पत्र विश्वभर के शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के मध्य 5-6 दिसम्बर-2025 को इंदौर-कॉन्फ़्रेंस में प्रस्तुत किया जाएगा।मुहम्मद असद ख़ानके इस महत्वपूर्ण चयन ने संस्थान के शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है।
शोध का प्रमुख उद्देश्य-यह शोध सूर्य नमस्कार आधारित अनुभवात्मक एवं अन्वेषणात्मक भौतिकी शिक्षण मॉडल की प्रभावशीलता का अध्ययन करता है। अध्ययन में पाया गया कि इस नवाचारपूर्ण मॉडल से छात्रों की—अवधारणात्मक समझ, शैक्षणिक उपलब्धि, रुचि एवं सहभागिता, में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला।
संस्थान की प्रतिक्रिया-
संस्थान के संचालक व प्रतिनिधियों ने कहा : “मुहम्मद असद ख़ान की यह उपलब्धि श्री टैगौर महाविद्यालय, का गौरव बढ़ाती है।उनका नवाचारपूर्ण शोध-भावी शिक्षण-पद्धतियों को नया दिशा-निर्देश देता है।” उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के विद्यार्थियों, फैकल्टी और शिक्षा-समुदाय के लिए प्रेरणादायक है।
मुहम्मद असद ख़ान का वक्तव्य - उन्होंने कहा:“यह शोध भारतीय योग परंपरा को आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ जोड़ने का प्रयास है। यह सम्मान मेरे मार्गदर्शक- डॉ. मोहम्मद सलीम, संस्थान और परिवार के सहयोग का परिणाम है।”