कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। कुचामन रेलवे स्टेशन को लेकर लंबे समय से चली आ रही उपेक्षा के खिलाफ अब सामाजिक संगठनों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। कुचामन सिटी की सामाजिक संस्था मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफ़ेयर सोसायटी की ओर से रेल मंत्री माननीय अश्विनी कुमार वैष्णव के नाम एक औपचारिक पत्र भेजकर स्टेशन के विकास, यात्री सुविधाओं के विस्तार और नई रेल सेवाओं की मांग की गई है।
सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील और सचिव अकीक अहमद उस्मानी ने बताया कि उन्होंने जो पत्र रेल मंत्री को भेजा है उसमें जानकारी दी गई है कि कुचामन सिटी एक तेजी से विकसित होता व्यापारिक, शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्र है, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है, इसके बावजूद पिछले दो वर्षों से कुचामन रेलवे स्टेशन पर किसी भी नई ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सोसायटी ने पत्र के माध्यम से कुचामन रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने, FOB (फुट ओवर ब्रिज) निर्माण, लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी मूलभूत सुविधाओं के उन्नयन की मांग रखी है। इसके साथ ही कुचामन से हरिद्वार और मुंबई के लिए सीधी ट्रेनों के संचालन तथा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन परिसर में RPF/GRP चौकी स्थापित करने का आग्रह किया गया है।
पत्र में विशेष रूप से 15631-15632 बीकानेर–गुवाहाटी एक्सप्रेस का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि यह ट्रेन पिछले 23 वर्षों से सप्ताह में केवल दो दिन ही संचालित हो रही है, जिसे नियमित करते हुए अधिक दिनों तक चलाया जाना जरूरी है। साथ ही जयपुर–जोधपुर रेलखंड के बीच DEMU ट्रेनों का संचालन शुरू करने और कुचामन स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग भी की गई है।
सोसायटी ने नए रेल मार्गों के सर्वे की मांग भी उठाई है, जिसमें सीकर–खुड–चितावा–पांचवा–कुचामन–परबतसर–अजमेर/ब्यावर और डीडवाना से कुचामन तक नया रूट शामिल है। मोहम्मद हबीब मौलानी,इमरान खान,जहीर अली खान,सरवर तंवर,सरवर खान,इकबाल खान,अब्दुल हमीद आरबी, जावेद कलाल आदि संस्था पदाधिकारियों का कहना है कि यदि ये मांगें पूरी होती हैं तो कुचामन रेलवे स्टेशन का यात्री भार और राजस्व दोनों बढ़ेंगे, जिससे स्टेशन को NSG-5 से NSG-4 श्रेणी में क्रमोन्नत किया जा सकेगा और पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
सोसायटी ने रेल मंत्री से जनहित को ध्यान में रखते हुए कुचामन रेलवे स्टेशन के समग्र विकास के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की