रमेश रूलानियां की हत्या के लिए हथियार व कारतूस उपलब्ध करवाने वाला साहिल दर्जी गिरफ्तार
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 23-Dec-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन एसपी ऋचा तोमर के प्रभावी निर्देशन तथा विमलसिंह नेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर तथा मुकेश चौधरी वृत्ताधिकारी कुचामन के निकटतम सुपरविजन में एवं सतपालसिंह थानाधिकारी कुचामन शहर द्वारा कस्बा कुचामन में व्यापारी रमेश रूलानियां की हत्या के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अवैध हथियार व कारतूस उपलब्ध करवाने वाले आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया है।
रमेश रूलानियां हत्या के लिए आरोपियों को अवैध हथियार व कारतूस उपलब्ध करवाने वाले मुलजिम साहिल पुत्र रमेश जाति दर्जी, उम्र 37 साल, निवासी गली गोकुलचंद आर्य, वीरवानपाना जैन चोक, भिवानीसिटी हरियाणा को 23 दिसम्बर 2025 को गिरफ्तार कर एसीजेएम कोर्ट कुचामनसिटी में पेश कर एक दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया।
मुल्जिम से अनुसंधान से यह तथ्य सामने आये कि साहिल व उसके साथी ने जितेन्द्रसिंह चारण उर्फ जीतु चारण को रमेश रूलानिया की हत्या करने के लिए विरेन्द्र चारण व रोहित गोदारा के कहने पर दो पिस्टल, कारतूस व मैगजिन उपलब्ध करवाई थी। बाद में उन्हीं हथियारों से मुलजिम गणपत गुर्जर वगैरा द्वारा रमेश रूलानिया की जिम में हत्या की गई। मुलजिम साहिल जो रोहित गोदारा व विरेन्द्रसिंह चारण के ईशारे पर काम करता है।
मुल्जिम ने बताया कि उसके उसके साथी राहुल ने बैंगलोर में सितम्बर माह में मशहूर कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी की रैकी कर फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास किया था जो असफल रहा। गिरफ्तार साहिल से अनुसंधान जारी है। पूर्व में उक्त आरोपी के विरूद्व 6 प्रकरण दर्ज हो रखे है। गिरफ्तार मुल्जिम ने बताया कि विरेन्द्र चारण ने विदेश में सैटल करने का लालच देकर अपने गैंग में शामिल कर लिया था।