मारवाड़ पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर विशेष व्याख्यान एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 23-Dec-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : स्टेशन रोड स्थित मारवाड़ पी.जी. महाविद्यालय, कुचामन सिटी में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक सुल्तान सिंह थालौड़, अध्यक्ष बनवारी लाल पचार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार बिजारणियां तथा प्राचार्य डॉ एस आर कुमावत द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर अश्विनी कुमार यादव बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत गणितीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने गणितीय मॉडल, चार्ट, सूत्रों के अनुप्रयोग एवं रोचक गणितीय अवधारणाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुति, गणितीय पहेलियाँ एवं छात्र व्याख्यान जैसी विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ एस आर कुमावत ने कहा कि गणित केवल विषय नहीं, बल्कि तार्किक सोच, समस्या समाधान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन एवं आधुनिक तकनीक में गणित की भूमिका को समझने और अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य ईश्वर राम बुगालिया, डॉ रविंद्र सिंह यादव, दानाराम भींचर, सुखाराम चौधरी, साक्षी जैन, राजेश कुमार गुर्जर, नितेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, जगदीश प्रसाद बिश्नोई, कांता बिश्नोई, ललिता गुर्जर, भावना सैनी, कुसुम पारीक,छोटूराम, सुरेश कुमार, पुखराज कुमावत, शिवानी तथा शंकरलाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार गुर्जर ने किया I