विज्ञापन

अरावली बचाओ अभियान ने पकड़ा जोर,डेगाना में उमड़ा जनसैलाब

शौकत खान Tue, 23-Dec-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) : अरावली पर्वत श्रृंखला को बचाने को लेकर डेगाना में जनआंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। मंगलवार को श्री परशुराम शिक्षण सेवा संस्थान के सान्निध्य में डेगाना ब्राह्मण समाज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने अरावली बचाओ अभियान के तहत उपखंड अधिकारी (सब डिवीजन उप मजिस्ट्रेट)डेगाना को जनहित का ज्ञापन सौंपा। 

विज्ञापन

ज्ञापन के माध्यम से अरावली पर्वतीय क्षेत्र को संरक्षित घोषित करने,पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, खनन अथवा प्राकृतिक क्षति पर तत्काल रोक लगाने की मांग प्रमुखता से रखी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला केवल एक प्राकृतिक धरोहर नहीं है,बल्कि यह स्थानीय जल स्रोतों,वर्षा जल संरक्षण,भू-जल स्तर और जैव विविधता की रीढ़ है। अरावली का क्षरण सीधे तौर पर मरुस्थलीकरण,जल संकट और जलवायु असंतुलन को बढ़ावा देगा। 

विज्ञापन

वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाए गए,तो आने वाली पीढ़ियों को इसके गंभीर और अपूरणीय दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।समाज के प्रबुद्धजनों ने प्रशासन से आग्रह किया कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अरावली क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए सख्त और दीर्घकालिक नीति लागू की जाए। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संगठन मंत्री बेणीगोपाल शर्मा,तहसील अध्यक्ष घनश्याम पाडिया,गोपाल पाराशर,एडवोकेट नीलू कंवर, सुमन कंवर,नरपत चौधरी,सजन सिंह,पूरन ढाका,भूरा राम, सहदेव प्रजापति,राहुल सेन,खींयाराम फौजी,स्टाम्प वेंडर गंगाराम प्रजापत,

विज्ञापन

सेवा संस्थान के पुजारी पवन जड़िया, गौतम गोड़, पंकज पारीक, रघुवीर शर्मा, शिव पारीक, किशन आसोपा सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में अरावली पर्वत श्रृंखला को बचाने का संकल्प दोहराया और स्पष्ट किया कि यह अभियान जनसहयोग से और अधिक व्यापक रूप लेगा। साथ ही प्रशासन से यह अपेक्षा भी जताई गई कि ज्ञापन में उठाई गई मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेते हुए ठोस कार्रवाई की जाएगी।अरावली बचेगी तो पर्यावरण बचेगा — यही संदेश डेगाना से पूरे क्षेत्र में गूंजा।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News