केरपुरा भांवता में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर व जरूरतमंद परिवारों को कम्बल किए वितरित
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 23-Dec-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। जीव दया सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट कुचामनसिटी के तत्वावधान में दानदाताओं के सहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केरपुरा (भांवता) में 31 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। सर्दी के मौसम में स्वेटर मिलने पर विद्यार्थी बहुत खुश हुए। पक्षियों के भोजन के लिए विद्यालय में बर्ड फीडर लगाए गए।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जीव मित्र नरेश जैन, सचिव जीव मित्र प्रदीप काला, प्रधानाध्यापक भागुराम किरडोलिया गोगोर, जीव मित्र गोपाल झंवर, जीव मित्र डॉ प्रकाश टेलर, जीव मित्र राजेश अग्रवाल, जीव मित्र अनिल जैन भांवता मंचासीन थे। समिति अध्यक्ष जीव मित्र नरेश जैन ने समिति के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
समिति अध्यक्ष नरेश जैन ने सभी बच्चों को भगवान महावीर का दिया गया संदेश जीवो और जीने दो एवं अहिंसा के बारे में बताया। उन्होंने सभी लोगों से जीव दया के कार्यों से जुडऩे की अपील की। जीव मित्र शुभम शर्मा कुसुंबी, जीव मित्र पुसालाल सेन एवं विद्यालय प्रशासन से अध्यापक शिवलाल,रामचंद्र कुमावत, चेनाराम, श्रीमती कोमल कंवर ने इस सेवा कार्य में सहयोग किया।
मंच संचालन श्यामलाल कुमावत ने किया। विद्यालय प्रशासन ने जीव दया सेवा समिति के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया। केरपुरा एवं भांवता में जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए 40 कम्बल वितरित किए गए। सभी ने कम्बल मिलने पर समिति सदस्यों को दिल से दुआएं दी।