विज्ञापन

कुचामन : चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 18-Dec-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश सुन्दर लाल खारोल की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक सम्पन्न हुई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सेशन न्यायाधीश, डीडवाना नाहरसिंह मीणा के निर्देशन में अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुन्दर लाल खारोल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा, उप-पुलिस अधीक्षक मुकेश चौधरी, थानाधिकारी कुचामन सतपाल सिहाग,

विज्ञापन

थानाधिकारी चित्तावा तेजाराम, थानाधिकारी नावां नन्दकिशोर, थानाधिकारी मारोठ बन्द्रीनारायण प्रसाद के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए खारोल ने कहा कि विधिक सेवा समिति आयोजित वर्ष, 2025 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 21 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित है, जिसमें न्यायालय में लंबित मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, 138 एनआई एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरणों में पक्षकारों को जारी नोटिस की तामील की सुनिश्चता करें। 
 

विज्ञापन

जागृति ईकाई के सदस्यों को विधिक जागरूकता कार्यक्रम के दिए निर्देश


मीटिंग को सम्बोधित करते हुए न्यायाधीश सुन्दर लाल खारोल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायाल गठित यूनिट जागृति में बतौर सदस्य थानाधिकारी भी विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करते हुए आमजन को बाल-विवाह, साइबर अपराध, समाजिक कुरितियों एवं विधिक कानूनों से अवगत करावें एवं कार्यक्रम की रिपोर्ट यथासमय प्रेषित करावें। 
 

विज्ञापन

बाल-वाहिनियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में दिए निर्देश


बालकों की सुरक्षार्थ सरकारी व निजी विद्यालयों द्वारा बच्चों के आवागमन के लिए बाल-वाहिनियों को उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप संचालन करने एवं उनका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देश दिए गए। बच्चे देश का भविष्य है इनकी सुरक्षा को लेकर कोई भी जोखिम नहीं ले सकते है। इसलिए उक्त सम्बन्ध में त्वरित निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News