राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का 62वां प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन 19-20 दिसंबर को सालासर में
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Thu, 18-Dec-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का 62 वां प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन 19-20 दिसंबर को सालासर (चुरू) में आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष पेमाराम ढाका ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन 19 दिसंबर को 11.30 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एसटीएफआई के राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र कम्बोज होंगे।
जिला मंत्री मोहम्मद शकील ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षकों को बीएलओ के कार्य सहित सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक व ऑनलाईन कार्यो से मुक्त करने,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करने, संविदा पर कार्यरत शिक्षाकर्मियों को स्थाई करने, शिक्षा का निजीकरण रोकने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, पुरानी पेंशन की निरंतता के लिए पीएफआरडीए कानून रद्द करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा करके राजस्थान सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार डूकिया, प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि पवन शर्मा, चेतन प्रकाश राजपुरोहित, जिला मंत्री मोहम्मद शकील, जिला उपाध्यक्ष भींवाराम भाकर, जिला कोषाध्यक्ष, शिवदान थोरी, जिला महिला मंत्री विमला चौधरी, किस्तूरमल वर्मा नानुराम गोदारा, रामदेव गुलेरिया,टोडाराम चौधरी, गिरधारी ढाका, पंकजसिंह चौधरी,
अर्जुन राम जाखङ, विनोद शर्मा, श्रवण राम खोखर, राजकुमार पारीक, श्यामाराम, राजेश खिलेरी,संजय खटीक, अय्यूब कुरैशी, सुभाष गौड़, महेश नेनावट, पंकज व्यास, रामनिवास मिर्धा, सहदेव मंडा, अर्जुन राम गांधी, भागीरथ महला, रामेश्वर राम भाकर, कृष्णा पारीक, प्रेमलता चौधरी सहित कई शिक्षक नेताओं ने आज इस सम्बन्ध में शिक्षकों सें सम्पर्क कर अधिकाधिक संख्या में सालासर पहुंचने का आव्हान किया।