पुरानी पेंशन योजना से बाहर करने के विरोध में पेंशनर्स ने सौंपा ज्ञापन
![]() |
शौकत खान | Thu, 18-Dec-2025 |
|---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। पेंशनर्स संघ डेगाना शाखा ने बैठक कर सरकार द्वारा 3 नवंबर 2025 को जारी की गई राजपत्र अधिसूचना पर व्यापक चर्चा करने के बाद उपखण्ड अधिकारी डेगाना मोहन चौधरी को ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया।
पेंशनर्स ने बताया कि 1 जनवरी 2026 से पूर्व के पुरानी पेन्शन स्कीम के अन्तर्गत आने वाले पेन्शनरो की पेन्शन पुनरीक्षण का विषय 8 में केन्द्रीय वेतन आयोग की परिधि से बाहर कर दिया है, जिससे पेंशनदाताओं के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
ज्ञापन में सभी पेंशन संघ डेगाना के अध्यक्ष नारायण राम धूण के नेतृत्व में ज्ञापन देकर इस योजना को वापस लेने की मांग सरकार से की है, जिससे पेंशन भोगियों को राहत मिल सके।