विनायक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्मा बैच के विदाई समारोह पर रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Thu, 18-Dec-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : विनायक ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन कुचामनसिटी द्वारा संचालित विनायक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्मा के प्रथम बैच (2023-25) का गुरूवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 34 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
संस्था निदेशक मुकेश बुल्डक ने बताया कि डी फार्मा का प्रथम बैच 2023-25 का आज विदाई समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त संग्रहण के लिए ब्लॅड सेन्टर राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामनसिटी ने 34 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
इस अवसर पर विनायक एज्युकेशन परिवार के सदस्य श्रवण बुल्डक, ओमप्रकाश भाकर, ओमप्रकाश बुगालिया, मोहनलाल, सुरेश सुण्डा, मुकेश कालेर, नानुराम, दीपक खिलैरी, प्रेम चौधरी, नीलम जांगिड़, उर्मिला शर्मा और संस्था के विद्यार्थियों ने ब्लॅड कैम्प में बढ़-चढक़र भाग लिया।