विज्ञापन

श्री टैगोर महाविद्यालय कुचामन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का हुआ भव्य उद्घाटन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 18-Dec-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : श्री टैगोर महाविद्यालय, कुचामनसिटी में राष्ट्रीय सेवा योजनाएनएसएस) के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साह, गरिमा एवं प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह शिविर “युवाओं द्वारा समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण” की भावना को साकार करने हेतु आयोजित किया गया है, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं नागरिक कर्तव्यों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे।

शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक सीताराम चौधरी, सचिव राजेश चौधरी, महाविद्यालय प्रबंधक डॉपी.एसचौहान एवं प्राचार्य डॉअखिलानंद पाठक के कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इसके पश्चात एनएसएस के लक्ष्य गीत का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरे परिसर में राष्ट्रसेवा की भावना का संचार हुआ।

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय निदेशक सीताराम चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली एक विचारधारा है। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्य करते हैं और यही अनुभव उन्हें भविष्य में एक अच्छा नागरिक, संवेदनशील प्रशासक एवं जिम्मेदार समाजसेवी बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिविर के दौरान मिलने वाले प्रत्येक अनुभव को आत्मसात करें और उसे अपने जीवन में लागू करें।

 

महाविद्यालय सचिव राजेश चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग के प्रति उत्तरदायित्व निभाना भी है। एनएसएस शिविर विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर वास्तविक जीवन की समस्याओं से रूबरू कराता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को शिविर की गतिविधियों में पूर्ण अनुशासन, समर्पण एवं सेवा-भाव के साथ भाग लेने की प्रेरणा दी।

विज्ञापन

महाविद्यालय प्रबंधक डॉपी.एसचौहान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और सामाजिक संवेदनशीलता विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में अपनी ऊर्जा लगाए तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। इस प्रकार के विशिष्ट शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

प्राचार्य डॉअखिलानंद पाठक ने एनएसएस के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “मैं नहीं, आप” का सिद्धांत एनएसएस की आत्मा है। स्वयंसेवक जब समाज के लिए कार्य करता है, तभी उसे अपने कर्तव्यों का वास्तविक बोध होता है। उन्होंने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

विज्ञापन

भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक कमलेश कुमार जाट ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा-भाव, अनुशासन, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना है। उन्होंने स्वयंसेवकों को शिविर की प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में एनएसएस अधिकारी भोमाराम चौधरी द्वारा सात दिवसीय शिविर की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान प्रातःकाल योग एवं श्रमदान, दिन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं संध्या सत्र में बौद्धिक व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को सामाजिक, नैतिक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा।उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, एनएसएस स्वयंसेवक, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ प्रदान कीं।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News