डेगाना रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा का विशेष अभियान, ज्वलनशील पदार्थ और गुटखा निषेध पर कड़ा रुख
![]() |
शौकत खान | Wed, 03-Dec-2025 |
|---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। रेलवे बोर्ड के निर्देशों और उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को डेगाना रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ज्वलनशील वस्तुओं जैसे गैस सिलेंडर, पटाखा आदि के परिवहन पर रोक,रेलगाड़ियों पर पत्थरबाजी रोकने और रेल परिसर में गुटखा खाकर थूकने जैसे कुप्रथाओं को रोकना था।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जोधपुर नीतीश शर्मा और सहायक सुरक्षा आयुक्त चंद्रप्रकाश मिर्धा के निर्देशन में तथा पोस्ट मेड़ता रोड के निरीक्षक रेसुब के सुपरविजन में उप निरीक्षक जरनेल सिंह ने लगभग 40-45 यात्रियों को इकट्ठा करके उन्हें सुरक्षा नियमों और रेलगाड़ी में अनुशासन बनाए रखने की विस्तृत समझाइश दी।
यात्रियों को रेलगाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने,पत्थरबाजी न करने और गुटखा न बेचने या सेवन करने के संबंध में चेताया गया।सुरक्षा अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 19720 और 14087 में विशेष चेकिंग और गस्त की गई। अभियान में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अभियान यात्रियों की सुरक्षा और रेलगाड़ियों के सुचारू संचालन के लिए समय-समय पर जारी रहेंगे।