1000 रुपए या अधिक बकाया पर 5 दिसंबर तक जमा नहीं कराया तो कटेंगे कनेक्शन
![]() |
शौकत खान | Wed, 03-Dec-2025 |
|---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। शहरी जल योजना डेगाना के सभी उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी है कि मुख्य अभियंता (शहरी) राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में उन उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा, जिनका जल शुल्क बकाया 1000 रुपए या उससे अधिक है। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कल 5 दिसंबर 2025 तक बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
सूचना के अनुसार कई उपभोक्ताओं ने लंबे समय से जल शुल्क का भुगतान नहीं किया है,जिससे योजना पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है। विभाग का मानना है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई आवश्यक हो गई है। अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि कनेक्शन विच्छेद होने पर पूरी जिम्मेदारी संबंधित उपभोक्ता की होगी, बाद में जल कनेक्शन पुनः चालू करने की प्रक्रिया अतिरिक्त शुल्क व नियमों के अनुसार ही की जाएगी।
जल योजना विभाग ने कहा है कि सभी उपभोक्ता समय रहते बकाया राशि नगरपालिका या अधिकृत भुगतान केंद्रों पर जमा करवा दें,ताकि कनेक्शन बंद होने जैसी असुविधा से बचा जा सके।शहर में पानी की नियमित आपूर्ति बनाए रखने तथा योजना के सुचारू संचालन के लिए शुल्क वसूली को अनिवार्य बताया गया है।