विज्ञापन

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने कच्ची बस्ती में किया सेवा कार्य

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 27-Oct-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा समय समय पर शहर की कच्ची बस्तियों में नेकी की दीवार लगाकर जरूरतमंदों को कपड़े एवं अन्य घरेलू सामान वितरण कर सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को भी संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा एवं लॉयन विष्णु मोयल,

विज्ञापन

लियो क्लब अध्यक्ष लियो कुणाल शर्मा, लियो दीपक सोनी ने बस्ती पहुंचकर लोगों को कपड़े एवं अन्य घरेलू वस्तुएं वितरण कर सहयोग किया। बस्तीवासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा लॉयन सदस्यों को दुआएं दी। लॉयन राम काबरा ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद करना मानव धर्म है।

विज्ञापन

इसी सोच के साथ क्लब द्वारा घरों से उपयोगी वस्तुएं एकत्रित करके। नेकी की दीवार के माध्यम से कच्ची बस्तियों में वितरण कर समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है, की घरों में ऐसी कई उपयोग योग्य वस्तुएं होती है। जो अपने काम नहीं आती। उनका सदुपयोग जरूरतमंदों को प्रदान कर मदद करें, ताकि इनकी आवश्यकताओं की भी पूर्ति हो।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News