सड़क हादसे में दो आईटीआई छात्रों की मौत
![]() |
अबू बकर बल्खी | Mon, 27-Oct-2025 |
|---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : सोमवार सुबह लाडनूं के छिमपोलाई जीएसएस के करीब एक सड़क हादसा हो गया जिसमें बेकाबू पिकअप ने बाईक सवार दो जनों को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र सिंह पुत्र निरंजन कुमार रावना राजपूत निवासी शिव मंदिर के पास लाडनूं एवं पुनीत भोजक पुत्र श्यामलाल भोजक निवासी स्टेशन रोड़ लाडनूं की दर्दनाक मौत हो गई।
दोनों युवक सुजानगढ़ आईटीआई के डीजल मेकेनिक ट्रेड के छात्र थे जो सोमवार सुबह ही परीक्षा देने के लिए अपने घर लाडनूं से सुजानगढ़ आईटीआई जा रहे थे। जहां दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम सुंदर व लाडनूं पुलिस मौके पर पहुंची, शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।
जहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंपे गए। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवारों पर गम का पहाड़ टूट गया।