कुचामन के सुल्तान खान का प्रदेश स्तर पर दबदबा, राजस्थान के दूसरे नंबर के बेस्ट जिम्नास्ट रहे
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 27-Oct-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शहर के खान मोहल्ला निवासी सुल्तान अली खान ने एक बार फिर शिक्षा नगरी कुचामनसिटी का नाम रोशन किया है। राजस्थान राज्य सब-जूनियर (लडक़े और लड़कियां) आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप-2025 दौसा अंडर 12 वर्षीय खिलाडिय़ों में कुचामन के सुल्तान अली ख़ान राजस्थान के दूसरे नंबर के बेस्ट जिम्नास्ट रहे।
वहीं सुल्तान ने 2 स्वर्ण, 2 सिल्वर व 2 कांस्य पदक प्राप्त किये है। अंडर 14 वर्षीय खिलाडिय़ों में विक्रम कुमावत भी पूरे राजस्थान में दूसरे नंबर के बेस्ट जिम्नास्ट रहे, जिन्होंने 2 सिल्वर, 4 कांस्य पदक प्राप्त किए व फ्लोर एक्साइज में रणवीर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
वहीं अंडर 12 वर्षीय व अंडर 14 वर्षीय जिम्नास्टिक टीम राजस्थान में तीसरे स्थान पर रही, जिसमें खिलाड़ी विक्रम, आशीष, रणवीर, मनुज, सुशील व सुल्तान, कुलदीप ने कांस्य पदक प्राप्त किया। नागौर टीम ने पूरे 21 पदक जीत कर पूरे जिले का नाम रोशन किया।