डीडवाना : कस्टोडियन जमीनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, विधायक भाकर का पैर टूटा
![]() |
अबरार अली बेरी | Mon, 27-Oct-2025 |
|---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) : सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में कस्टोडियन प्रभावित सैंकड़ों किसानों ने डीडवाना में जिला कलक्टर कार्यालय के घेराव करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर आंदोलकारियों को रोका, इस घटना में लाडनू विधायक मुकेश भाकर घायल हो गये। पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से क्षेत्र के किसान कस्टोडियन जमीनों के लिए संघर्षरत और यह दूसरा अवसर था जब इतने बड़े पैमाने पर किसान पुन: एक जुट हुए हो।
आज के इस आंदोलन में राज्यसभा सांसद रही श्रीमती बृन्दा करात, सीकर सांसद अमरारम, लाडनूँ विधायक मुकेश भाकर, डीडवाना पूर्व विधायक चेतन डूडी, भादरा पूर्व विधायक बलवान पुनिया, किसान नेता भागीरथ यादव सहित बड़ी संख्या में आंदोलन से जुड़े नेता मंचस्थ रहे।
किसानों की दुश्मन है यह भाजपा सरकार - बृन्दा करात
राज्य सभा सांसद रही श्रीमती बृन्दा करात ने कहा कि यह सरकार उपर से निचे तक भ्रष्ठ और किसान विरोधी है। हमें इसके आचरण से सम्भल कर रहने कि जरूरत है। करात ने कहा कि क्षेत्र के निर्दलीय विधयाक किस दल के साथ है अगर वो किसानों के साथ है तो यहाँ मंच पर उनका स्वागत है।
लोकतंत्र में सिर फोडऩा नहीं, सिर गिनवाना पड़ता है - पूनिया
भादरा के पूर्व विधायक ने बलवान पूनिया ने कहा कि अपनी शक्ती का एक जगह इस्तमाल कीजिये जो लोग आपको बहला रहे है वे किसी के सगे नहीं। पूनिया ने कहा कि एक देश मे दो कानून नही चलेंगे। पूर्व विधायक चेतन डूडी बोले कि क्षेत्रीय विधायक यूनुस खान भाजपा के इशारों पर किसानों का नुकशान करने पर तुले है। वे कभी वसुंधरा से मुलाक़ात कर रहे है कभी किसी ओर से, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहे।
हल्का बल प्रयोग, भाकर का पैर टूटा
प्रदर्शन के बाद आंदोलाकरियों ने कलक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। हालाँकि इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसमें विधायक विधायक मुकेश भाकर का पैर टूट गया, जिन्हे बाद में अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के बाद पैर पर प्लास्टर बाँध उन्हें छुटी दे दी गयी। प्रदर्शन के दौरान सांसद अमराराम, भागीरथ नेतड, भागीरथ यादव, मुकेश भाकर, बलवान पूनिया, चेतन डूडी, वसीम अकरम आदि बेरिकेटर्स पर चढ़ गये जिन्हें धकेलने और नीचे उतारने के दौरान यह हादसा हुआ।