लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। डीडवाना जिला के लाडनूं में एक प्रॉपर्टी व्यवसायी एवं विधानसभा बसपा प्रत्याशी रहे नियाज़ खान को रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे वीरेंद्र चारण द्वारा धमकी भरा वॉइस मैसेज आया है, जिसमें दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई अन्यथा दुकानदारी बिखेर देने की धमकी दी गई है।
विज्ञापन
नियाज़ खान ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 23 अक्टूबर को मैं अपनी रिश्तेदारी में शादी में ग्राम मंगलूणा गया हुआ था। वहां मेरे व्हाटसएप पर एक मैसेज आया जिसमें बोला हेलो नियाज खां राम राम विरेन्द्र चारण बोल रहा हूं वोईस सुनकर कॉल करना"।
विज्ञापन
फिर दूसरे दिन 24 अक्टूबर को मैं दोपहर के समय उन्ही नम्बरों से व्हाटसएफ कॉल आया, जिसमें कहा गया अरे नियाज वोईस भी सुन ली, फिर भी वापस जबाव नहीं दे रहा तू हाथ मिलाकर चलना चाहता है या दुश्मनी, तुझे दो करोड़ की फिरोती के लिए फोन कर रहा हूं सोच समझ लेना वरना तेरी दुकान दारी बिखेर देंगे, सोच लेना।
विज्ञापन
इस बारे में रिपोर्ट लेकर थानाधिकारी महीराम बिश्नोई ने रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज करते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई शुरू की है।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर वीरेंद्र चारण रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ है।