विज्ञापन

नागौर सांसद बेनीवाल का लाडनूं ने स्वागत, बेनीवाल बोले...प्रदेश में वेंटिलेटर पर कानून व्यवस्था

अबू बकर बल्खी Sat, 25-Oct-2025
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। शनिवार दोपहर को सांसद हनुमान बेनीवाल नागौर से लाडनूं बाईपास पर रामप्रसाद फिड़ौदा के फ्यूल स्टेशन पर पहुंचे, जहां बेनीवाल का पूनम चौधरी ने तिलकार्जन कर स्वागत किया। वहीं रामप्रसाद फिड़ौदा, सज्जन कुमार जांगिड़, रामकरण रेवाड़, द्वारका प्रसाद पारीक, गोविंद मंडा द्वारा साफा और माला पहनाकर भव्य अभिनन्दन किया गया।
विज्ञापन
इस मौके पर सांसद बेनीवाल बोले कि प्रदेश में किसान परेशान हैं उनके टोकन एक दिन में ही बंद कर दिए गए, जिनको वापस चालू करवाया जाएगा। कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए बेनीवाल बोले कि प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। यहां गैंगवार और आपराधिक घटनाएं और धमकियां आए दिन बढ़ती जा रही है आम आदमी की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं रही। राजस्थान में क़ानून का भय खत्म होता जा रहा है। जो चिंता का विषय है।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बीकानेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का सातवां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इसके लिए उन्होंने प्रदेश भर के किसानों को बीकानेर में एकत्रित होने की अपील की है। आरएलपी की इस विशाल रैली ने सात संकल्प पूरे करने के लिए संघर्ष और आह्वान किया जाएगा।
विज्ञापन
इस मौके पर गोविंद डॉडवाडिया, एडवोकेट छोगाराम, द्वारका प्रसाद पारीक, सज्जन जांगिड़, पार्षद प्रतिनिधि ज्ञानाराम मेहरिया, किशनलाल डूडी, नेता अयूब खान मॉयल सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News