विज्ञापन

मारोठ थाने में बलात्कार, ब्लैकमेल व जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज

हितेश रारा Sat, 25-Oct-2025
मारोठ(नागौर डेली न्यूज) : कस्बे के पुलिस थाना मारोठ में शनिवार को ब्लैकमेल कर अवैध संबंध बनाकर रुपए वसूल कर व अश्लील वीडियो फोटो शेयर कर कई लोगों द्वारा वीडियो फोटो के जरिए ब्लैकमेल करने का मुकदमा हुआ दर्ज। चार साल पहले शिंभूपूरा निवासी शीशपाल नामक युवक ने एक विवाहिता के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और इसी डर के साए में पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार साल से आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। उसने न केवल धमकियों का सहारा लिया बल्कि अश्लील वीडियो और तस्वीरों के जरिए लाखों रुपए भी वसूले। पीड़िता जब इस संबंध से बाहर निकलना चाही तो शीशपाल ने उसे डराने के लिए वीडियो और फोटो व्हाट्सएप पर भेज दिए। यही नहीं, आरोपी ने ये वीडियो और फोटो अपने साथियों राजेंद्र और छीतरमल समेत कई अन्य मित्रों को भी दे दिए। इन लोगों ने भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से दुष्कर्म करने की कोशिशें कीं। मामला यहीं नहीं रुका। दस से ज्यादा मोबाइल नंबरों से लगातार धमकी भरे संदेश और अश्लील वीडियो पीड़िता के मोबाइल पर भेजे गए। डर, अपमान और सामाजिक लोकलाज से टूटकर पीड़िता ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की। हालांकि पति ने समझाइश का रास्ता अपनाया, लेकिन अपराधियों ने परिवार को डरपोक समझकर उनका जीना और मुश्किल कर दिया।
विज्ञापन
स्थिति इतनी भयावह हो गई कि दीपावली के दिन भी पीड़िता के पति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जब परिवार न्याय की आस लेकर मारोठ थाने पहुंचा तो वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। परिजनों का आरोप है कि थानाधिकारी ने आरोपी पक्ष के दबाव में आकर पीड़ित परिवार को ही झूठी रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया और दोनों तरफ की मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर शुक्रवार को डीडवाना पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया। वहां उसने बलात्कार, गैंगरेप, ब्लैकमेल और जान से मारने की कोशिश सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाने की मांग की। इस पूरे घटनाक्रम पर डीडवाना पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने पीड़िता और उसके परिजनों की आपबीती सुनी। उन्होंने निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया ओर मारोठ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने को निर्देशित किया।
विज्ञापन
यह मामला न केवल महिला सुरक्षा और सम्मान की गंभीर चुनौती को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि जब व्यवस्था संवेदनहीन हो जाए तो एक पीड़िता के लिए न्याय तक पहुंचना कितना कठिन हो जाता है। इनका कहना है : पीड़िता द्वारा मारोठ थाने में रिपोर्ट पेश की गई जिसके आधार पर मामला धारा 376, 384, 506, 67 के तहत दर्ज किया गया मारोठ थाना अधिकारी अवकाश पर होने पर उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार तप्तीश सी आई नंदलाल नावां शहर के जिम्मे दी गई है पीड़िता का मेडिकल करवाया गया मामले का अनुसंधान जारी। हीरालाल मीणा ए एस आई मारोठ।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News