विज्ञापन

पहले खुद ने किया बलात्कार फिर दूसरों से रूपये एंठने के लिए लडक़ी को किया इस्तेमाल

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Fri, 04-Jul-2025

परबतसर(नागौर डेली न्यूज) : पुलिसथाना परबतसर ने कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मामले में दुष्कर्म के आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। 11 जून 2025 को परिवादिया ने एक रिपोर्ट पेश की कि करीब साल भर पहले वह अपने पीहर में थी तथा परिवार में शादी समारोह में शामिल होने के दौरान जितेन्द्र जाट मुझे मिला, 

विज्ञापन

जिसने मुझे वापस मेरे घर आने के बाद इंस्टाग्राम पर मैसेज किये थे तथा कुछ समय बाद जितेन्द्र जाट मुझसे फोन पर बातें करने लग गया था। जितेन्द्र ने मुझे खोखर बस स्टेण्ड पर बुलाया, वहां से मुझे मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गया तथा मेरे साथ बलात्कार किया। इसके बाद जितन्ेद्र ने मुझे कहा कि मैंने तेरा अश्लील वीडियो बना लिया है, तू

 
विज्ञापन

ईश्वर जाट से बात कर, जिस पर मैनें लोक लज्जा के मारे ईश्वर जाट से बात करना शुरू कर दिया। इसके बाद जितेन्द्र जाट ने मुझे अन्य लोगों को वीडियो कॉल कर उनके अष्लील वीडियो बना कर पैसे मांगने के लिये कहा। 11 जून 2025 को ईष्वर जाट ने मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीपलाद बुलाया तथा एक खेत में ले जाकर मेरे साथ बलात्कार किया। 

विज्ञापन

प्रकरण में घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी, पुलिस थाना परबतसर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर टीम द्वारा फिल्ड इंन्टेलिजेन्स एवं आसूचना स ंकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुये जितेन्द्र जाट पुत्र मूलाराम, जाति जाट, उम्र 28 साल, निवासी गोदारों की ढाणी, रूणिजा, पुलिस थाना परबतसर को डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News