विज्ञापन

पांचवा गौशाला में हुई चोरी के आरोपी गिरफ्तार

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 09-Jun-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : गत दिनों समीपस्थ ग्राम पांचवा में हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। चित्तावा थानाधिकारी लीलाराम से मिली जानकारी के अनुसार 7 जून 2025 को प्रार्थी शिव गौसेवा समिति पांचवा अध्यक्ष पन्नाराम पुत्र शिवबक्स राम, उम्र 55 साल जाति जाट, निवासी शेषमा का बास ने रिपोर्ट पेश कि थी कि 5 जून की रात्रि को 
विज्ञापन
अज्ञात चोर गौशाला की दीवार फांदकर प्रवेश कर गौशाला के अंदर स्थित गणेश मंदिर के दान पात्र को तोडक़र दान पात्र में से रूपये चुराकर ले गए। दान पात्र में से करीबन 50-60 हजार रूपये चुराकर ले गए। उक्त दान पत्र को खोले हुए करीब दो साल हो गए थे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 96/2025 धारा 331(4), 305(4) बी.एन.एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
 
विज्ञापन

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी विकास कुमार व हीरालाल उर्फ फूलचन्द को दस्तयाब किया जाकर प्रकरण हाजा में बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गांव पांचवा की गौशाला से गांव पांचवा-कुकनवाली/शिवदानपुरा में ई-मित्र व दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर अभियुक्तगणों को तस्दीक कर गांव पांचवा से दस्तयाब किया गया एवं बाद पूछताछ गिरफ्तार कर चोरी की राशि 01,08,185 रूपये बरामद किये गये। 

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News