सीएलजी की बैठक में साम्प्रदायिक सोहार्द बनाये रखने की अपील
![]() |
शौकत खान | Mon, 28-Apr-2025 |
---|
शहर में लोग संयम बनाये रखे। डेगाना का माहौल बिगाडऩे वाले किसी भी शरारती तत्वों पर ध्यान रखे ओर किसी भी प्रकर की श्ंाका होने पर पुलिस को सूचित करें। डिप्टी डेगाना ने भी सोशल मीडिया में कोई भडक़ाऊ पोस्ट नहीं करने की सलाह दी ओर ऐसा करने वालों को रोकने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर लोगों ने पुलिस गश्त करने, सीसी टीवी कैमरे ठीक कराने ओर बाईक चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग की। इस अवसर पर कालु मौहम्मद छीपा, बिरदीचंद तोषनीवाल, औम प्रकाश टेलर, ईब्राहिम खान, युनुस खान, मनमोहन गिलडा,, महेंद्र सिंह, कृष्ण अवतार हैडा, रणजीत डूडी, इब्राहिम खान गौराण,जयेन्द्र बीका, भैराराम लोमरोड, सुशील जुजाडिया सहित सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया।