विज्ञापन

सीएलजी की बैठक में साम्प्रदायिक सोहार्द बनाये रखने की अपील

शौकत खान Mon, 28-Apr-2025
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। पुलिस थाना डेगाना मे रविवार को सांय पांच बजे डेगाना के सीएलजी सदस्यों, व्यापारियों ओर गणमान्य नागरिकों की बैठक डेगाना उपखण्ड अधिकारी औम प्रकाश माचरा के मुख्य आतिथ्य ओर डिप्टी जयप्रकाश बेनिवाल की अध्यक्षता मे हुई, जिसमें कश्मीर के पहलगाम में हुये आंतकवादी हमले के बाद देश में उपजे हालातों पर चर्चा की गई। एसडीएम माचरा ने इस अवसर पर बताया कि इस अमानवीय कृत्य के बाद देश के लोगो में गुस्सा है, लेकिन इसे लेकर सरकार द्वारा आंतकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा रही है।
 
शहर में लोग संयम बनाये रखे। डेगाना का माहौल बिगाडऩे वाले  किसी भी शरारती तत्वों पर ध्यान रखे ओर किसी भी प्रकर की श्ंाका होने पर पुलिस को सूचित करें। डिप्टी डेगाना ने भी सोशल मीडिया में कोई भडक़ाऊ पोस्ट नहीं करने की सलाह दी ओर ऐसा करने वालों को रोकने के निर्देश दिये। 
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर केन्द्र, राज्य ओर जिला, उपखण्ड पर गठित साईबर सेल द्वारा नजर रखी जा रही है। किसी ने भी अनर्गल फोटो अथवा साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाडऩे वाले  भडक़ाऊ मेसेज करते पाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने एक दूसरे धर्म के धार्मिक स्थलों का भी सम्मान करने ओर उतेजक नारेबाजी नही करने की हिदायत भी दी। थानाधिकारी ने विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया।
विज्ञापन

इस अवसर पर लोगों ने पुलिस गश्त करने, सीसी टीवी कैमरे ठीक कराने ओर बाईक चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग की। इस अवसर पर कालु मौहम्मद छीपा, बिरदीचंद तोषनीवाल, औम प्रकाश टेलर, ईब्राहिम खान, युनुस खान, मनमोहन गिलडा,, महेंद्र सिंह, कृष्ण अवतार हैडा, रणजीत डूडी, इब्राहिम खान गौराण,जयेन्द्र बीका, भैराराम लोमरोड, सुशील जुजाडिया सहित सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News