विज्ञापन

जायल विधायक व राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने किया स्कूल के कमरों का लोकार्पण

जयसिंह चौहान Tue, 15-Apr-2025
नागौर(नागौर डेली न्यूज) : राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने मंगलवार को कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की इस दौरान उन्होंने कई कार्यों का शिलान्यास भी किया चाऊ सरपंच सुरेश चारण ने बताया की राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुराणा मे ऐक कमरा मय बरामदा सुराणा के ग्रामीणों द्वारा व ऐक कमरा मय बरामदा ग्रामपंचायत चाउ द्वारा एवं ऐक कमरा श्री साईं सेवा ट्रस्ट चुन्टीसरा द्वारा बनाये तीन कमरों का राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने किया. लोकार्पण डॉ बाघमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की विकास कार्यों मे कोई कमी नहीं रखी जाएगी राज्य मंत्री बाघमार ने स्कूल
विज्ञापन
मे प्रार्थना स्थल एवं बालिका शौचालय बनाने का आश्वासन दिया इस अवसर पर जोधियासी मंडल अध्यक्ष दयाल राम मूंड पूर्व सरपंच चाउ कोजाराम रेवाड़ कुंभा राम सारण अन्ना राम झुझालिया पेमाराम डूडी चतरा राम गोदारा शिव करण माचरा मांगीलाल सुथार डुंगर सिंह भीख सिंह डुंगर राम लेघा बाबूलाल पूनिया लादू राम सारण हरिराम सोनी गोपाल सोनी पेमा राम थाकन किशना राम सारण प्रधानाध्यापक कुंभा राम सारण भंवर राम फौजी कान दान चारण रमेश पुजारी सुनील कुमार जैन प्रेम नाथ खेत नाथ भवानी सिंह रामेश्वर झुझालिया भंवर नाथ रामदेव सारण मुकेश
विज्ञापन
नाथ गोमंद राम रेवाड़ शंकर राम झुझालिया श्रवण सारण सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे स्कूल की बालिकाओं ने राज्यमंत्री का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया सरपंच चाउ सुरेश चारण ने ग्रामीणो की मांग पर स्कूल मे पीने के पानी का टांका बनाने की घोषणा की.
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News