इस नई टीम में आशा झंवर को कोषाध्यक्ष, मधु मण्डावाला और उमा गौड़ को संगठन मंत्री, शकुंतला मांधनियां, विनिता भाडासर वाला और संगीता पेमजीवाला को संचार मंत्री, हेमा गट्टाणी और श्रीदेवी दीक्षित को उपाध्यक्ष, जिम्मी पाटोदी को सह सचिव, तथा मिंटू गौड़, सरिता काबरा और तारा शमार को सांस्कृतिक मंत्री के रूप में चुना गया।
इसके अतिरिक्त संरक्षक मंडल में कृष्णा मंत्री, किरण भाडासरवाला, निर्मला खोखरिया, निर्मला गौड़ और अन्नपूर्णा कुमावत को शामिल किया गया, जो मंच को मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।
कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा , सचिव बनवारीलाल मोर और कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल गौड़ ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का पारंपरिक रूप से माला, शाल और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें समिति की गौरवशाली परंपराओं से अवगत कराया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष बरखा जैन और सचिव ज्योति मोर ने अपने संबोधन में कहा कि वे सभी महिला सदस्यों को साथ लेकर समाजसेवा के कार्यों में नई योजनाएं बनाकर उन्हें प्रभावशाली ढंग से संचालित करेंगी।
बरखा जैन ने कहा, "हमारा उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। मंच के माध्यम से हम उन्हें समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से जोड़ेंगे।"
सचिव ज्योति मोर ने अपने उद्बोधन में कहा, "यह मंच केवल संगठन नहीं, बल्कि समाज की सेवा का माध्यम है। हम टीम भावना से काम करते हुए कुचामन की महिलाओं के लिए नई योजनाएं बनाएंगे और उन्हें क्रियान्वित करेंगे।"
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने तालियों की गूंज के साथ नई कार्यकारिणी का स्वागत किया और मंच की भावी योजनाओं के प्रति उत्साह जताया। कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश काबरा ने कहा की ये नई टीम कुचामन की महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर समाजसेवा में नयी लहर लेकर आएगी।आने वाले दिनों में कुचामन विकास समिति ,महिला मंच के जरिए, कुछ ऐसे प्रोजेक्ट शुरू करेगी जो सिर्फ महिलाओं के लिए होंगे
विज्ञापन