विज्ञापन

मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी ने आरटीई भुगतान को लेकर पूर्व विधायक को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन

मोहम्मद शहजाद Thu, 13-Mar-2025

मकराना(नागौर डेली न्यूज) मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी ने आरटीई भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन बुधवार को मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर को सौंपा है। सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बोरावड़ रोड पर स्थित भींचर आवास पर पहुंचकर पूर्व विधायक श्रीराम भींचर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आरटीई भुगतान के नियमों/प्रावधानों के उल्लंघन कर किये जा रहे भुगतान की कार्यवाही पर सरकार को पुनः विचार कर नियमानुसार भुगतान करने का निवेदन किया जाए। 

विज्ञापन

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लिखा कि आरटीई भुगतान हेतु यूनिट कॉस्ट 100 प्रतिशत गलत भुगतान कर प्रति स्कूल कम से कम एक लाख से अधिक का नुकसान, उच्च न्यायालय के एक ऐसे ही मामले में प्री प्राइमरी कक्षाओं के भुगतान करने के आदेश के बावजूद भुगतान नहीं कर प्रति स्कूल 3 लाख का नुकसान सत्र में दो बार की बजाए तीन-तीन साल तक भुगतान नहीं दे कर लोन लेने हेतु मजबूर कर रहे है 

विज्ञापन

तथा आरटीआई के प्रवेश के टाइम फ्रेम में कम रख कर गरीब बच्चों का हक छीन रहे है तथा डीबीटी के तहत बुक्स का भुगतान के नाम पर जन आधार जोड़ भुगतान को और लेट करना चाहते है। ज्ञापन में लिखा कि राज्य में शिक्षा एवं रोजगार के सबसे बड़े क्षेत्र की इस प्रकार अनदेखी उचित नहीं। इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष ए क्यू कुरैशी, सचिव बाबूलाल विश्नोई, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सईद सिसोदिया, अब्दुल मुनाफ, मोहम्मद सलाम, बीरमाराम किरडोलिया, महावीर शर्मा, रूपाराम रांडा सहित अन्य मौजूद थे।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News