28 मार्च को कुचामनसिटी में लगेगा रोजगार सहायता शिविर
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 25-Mar-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। राजस्थान दिवस समारोह के क्रम में कौशल नियोजन व उद्यमिता विभाग जयपुर के निर्देशानुसार एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 28 मार्च को किया जायेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुचामन सिटी के सहायक निदेशक योगेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर दिनांक 28 मार्च को प्रातः 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुचामनसिटी में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि बताया कि इस रोजगार सहायता शिविर में देश-प्रदेश की ऑटोमोबाइल,फाईनेंस, सिक्योरिटी,होटल मैनेजमेंट,हेल्थ केयर एवं पर्यटन से जुड़ी कंपनियों में द्वारा भाग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 वीं, 12 वीं, स्नातक आई टी आई एवं अन्य विशेष/तकनीकी योग्यताधारी बेरोजगार युवा अपना नि:शुल्क पंजीकरण करवाकर इस शिविर के माध्यम से निजी क्षेत्र की कम्पनियों में जॉब पानें के अवसर का लाभ उठा सकेंगे।