विज्ञापन

हाजी बाबा का उर्स : असर और मगरिब के बीच चढ़ाई गई चादर, कुल की रस्म के साथ हुआ समापन

हितेश रारा Sun, 18-Jan-2026

मारोठ(नागौर डेली न्यूज) : ​हाजी बाबा का सालाना उर्स अकीदत और एहतराम के साथ संपन्न हो गया। उर्स मे आल मुस्लिम की तरफ से चादर चढ़ाई और  असर और मगरिब की नमाज के दरमियान विशेष चादरपोशी की रस्म अदा की गई। इस दौरान पूरा माहौल ' सूफियाना कलामों से गूंज उठा। ​कार्यक्रम की शुरुआत ज़हरबाद कव्वाली के साथ हुई, जिसमें कव्वालों ने अपनी प्रस्तुति से जायरीनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

विज्ञापन

इसके बाद कुल की रस्म अदा की गई। जैसे ही असर की नमाज मुकम्मल हुई, कमेटी के सदस्यों और जायरीनों ने मिलकर दरगाह शरीफ पर चादर पेश की और मगरिब की अज़ान से पहले दुआओं का सिलसिला चलता रहा।

 
​मुल्क के लिए मांगी दुआ
 
​हाजी बाबा की बारगाह में अकीदतमंदों ने सिर झुकाकर मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली और भाईचारे के लिए दुआ मांगी। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि असर और मगरिब के बीच का यह समय बहुत ही बरकत वाला होता है, इसीलिए इस दौरान खास चादरपोशी और दुआ का आयोजन किया गया।
 
विज्ञापन

​इनकी रही मुख्य उपस्थिति

 
​उर्स कमेटी के सक्रिय सदस्यों ने पूरी व्यवस्था संभाली, जिनमें मुख्य रूप से शामिल रहे: इमरान कुरेशी,​बाबूलाल कुरैशी,सलीम शाह,​शब्बीर शाह,​आसिफ कुरैशी,​शोएब कुरैशी,मोसिन कुरेशी,सलामोदिन कुरेशी, लकी कुरेशी, असलम लाइट डेकोरेशन,आर के माली,गुरु कृपा साउंड,हितेश रारा, शरीफ कुरैशी शायद ​अंत में शिरनी (प्रसाद) तकसीम की गई और इसी के साथ इस साल के उर्स का आधिकारिक समापन हुआ।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News