प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी हनुमान प्रसाद आईपीएस और महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज ओमप्रकाश आईपीएस के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। थानाधिकारी मकराना सुरेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टीम ने 15 दिनों तक अथक प्रयास करते हुए करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी साधनों का उपयोग कर आरोपी का पीछा किया। इस दौरान एक टीम को भोपाल भेजा गया था।
विज्ञापन
24 मार्च 2025 को उक्त टीम को जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि कासिम जयपुर की ओर जा सकता है। जिसका पीछा करते हुए उक्त टीम ने जयपुर से किशनगढ़ की तरफ जाने की फिराक में बोरावड़ रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर मकराना लाया गया।
जहां उससे पूछताछ जारी है। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि इस कार्यवाही में उल्लेखनीय तकनीकी सहायता जिला साइबर टीम प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रेम व उनकी टीम द्वारा उपलब्ध करवायी गयी। पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, हेड कांस्टेबल नेमीचंद, कांस्टेबल लतीफ खान, सलीम मोहम्मद, रामेश्वर लाल, सुरेश कुमार, सुखदेव, केसाराम शामिल रहे।
विज्ञापन