विज्ञापन

हत्या के फरार आरोपी को मकराना पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिला साइबर टीम का रहा मुख्य योगदान

मोहम्मद शहजाद Tue, 25-Mar-2025
मकराना(नागौर डेली न्यूज) । पुलिस ने मकराना में हुए एक सनसनीखेज हत्या के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया है। घटना 10 मार्च 2025 को कस्बे में हुई थी जिसमें आरोपी ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार 10 मार्च 2025 को श्रीमती मुमताज ने मकराना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10:15 बजे उनके घर में उनका बेटा मोहम्मद आरिश उर्फ मो. आसिफ, छोटा बेटा विरू उर्फ सद्दाम और साहबान मौजूद थे। उस समय उनके पिता अब्दुल समद मजदूरी के लिए गए हुए थे तभी कासिम पुत्र निजाम चौधरी निवासी चमनपुरा मकराना उनके घर आया। कासिम ने आरिश से एक मोटरसाइकिल को लेकर विवाद शुरू किया जो उसने एक साल पहले दी थी और कुछ दिन पहले गायब हो गई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, गुस्से में आकर कासिम ने आरिश पर चाकू से हमला कर दिया और उसके सीने में दो-तीन बार वार किया। उसके बाद वह घर से भाग गया। मुमताज और उनके बच्चों ने कासिम को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। घायल आरिश को पड़ोसी की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी हनुमान प्रसाद आईपीएस और महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज ओमप्रकाश आईपीएस के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। थानाधिकारी मकराना सुरेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टीम ने 15 दिनों तक अथक प्रयास करते हुए करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी साधनों का उपयोग कर आरोपी का पीछा किया। इस दौरान एक टीम को भोपाल भेजा गया था।
विज्ञापन
24 मार्च 2025 को उक्त टीम को जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि कासिम जयपुर की ओर जा सकता है। जिसका पीछा करते हुए उक्त टीम ने जयपुर से किशनगढ़ की तरफ जाने की फिराक में बोरावड़ रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर मकराना लाया गया। जहां उससे पूछताछ जारी है। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि इस कार्यवाही में उल्लेखनीय तकनीकी सहायता जिला साइबर टीम प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रेम व उनकी टीम द्वारा उपलब्ध करवायी गयी। पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, हेड कांस्टेबल नेमीचंद, कांस्टेबल लतीफ खान, सलीम मोहम्मद, रामेश्वर लाल, सुरेश कुमार, सुखदेव, केसाराम शामिल रहे।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News