कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शहर के सत्यनारायण जायलवाल को राजस्थान कुमावत युवाशक्ति के संरक्षक लादूराम मोरवाल की अनुशंसा पर कुमावत युवाशक्ति कुचामन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुमावत युवाशक्ति नावाँ के अध्यक्ष प्रभुराम किरोड़ीवाल ने जायलवाल की नियुक्ति पर टीम सहित कुचामन पहुँचकर नव-नियुक्त अध्यक्ष जायलवाल को माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर कुमावत विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार फौजी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन एवं सामाजिक उत्थान हेतु आवश्यक प्रयासों पर काम करने हेतु बल दिया।
संयोजक एडवोकेट राजेश सिहोटा ने टीम के विस्तार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रदेश एवं केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम समाज बन्धु को कैसे मिले इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस दौरान प्रभुदयाल पिपलोदा, नवरतन मोरवाल, मोहन नागा, एडवोकेट भीकमचंद घोड़ेला, गणेश मोरवाल, मुकेश खारिया कैलाश कुमावत आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।