कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : रविवार को कुचामन के लुहारिया बास में एक शख्स ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक 35 वर्षीय मजहर पठान यहां परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। वह मूलतः अजमेर का निवासी था तथा पिछले पांच वर्षों से कुचामन में रहकर भटियारे यानी तंदूर रोटी बनाने का काम करता था। मोहल्ला वासियों के अनुसार मजहर के तीन बच्चे है। बताया ये भी जा रहा है कि मृतक मजहर नशे का भी आदि था नतीजन घरेलू झगड़े आम बात थी।
विज्ञापन
मजहर के सुसाइड के समय वह कमरे में अकेला था तथा बीवी बच्चे अजमेर गए हुए थे। मजहर से कोई फोन पर बात करना चाह रहा था काफी देर तक कॉल अटेंड नहीं किया तो पड़ोसी के फोन पर कॉल आया तथा मजहर से बात कराने का बोला। जब पड़ोसी बच्चा फोन लेकर मजहर के कमरे में गया तो वह फंदे पर झूलता मिला।