लाडनू में मोहर्रम को लेकर शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित
![]() |
अबू बकर बल्खी | Fri, 04-Jul-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। ताजिया के अवसर पर स्थानीय पंचायत सभागार में शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। शहर काजी सैयद मोहम्मद मदनी ने बैठक के दौरान पिछले त्यौहार बकराईद के अवसर पर साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए ताजिया के अवसर पर निकलने वाले जुलूस मार्गो की सफाई व्यवस्था पुरी तरह माकूल रखने की मांग की।
लाईसेंस धारकों से अपने अपने 30 कार्डधारी वॉलेंटियर तैयार रखने की बात कही। कार्यकर्ता बलजी बिसायती ने प्रशासन से कपड़ा मार्केट, सब्जी मंडी और ताजिया रूट पर लगाए गए फ्लेक्स बैनर्स को ऊंचाई पर करने और भीड़ के दौरान आवारा पशुओं पर लगाम लगाने की मांग की। नरपत सिंह गौड़ ने कहा कि शहर की स्ट्रीट और रोड़ लाइट्स दिन में जल रही है इस संबंध में ठेकेदार को पाबंद करने को कहा।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, तहसीलदार अनिरुद्ध पांडे, सीओ विक्की नागपाल, सीआई महीराम बिश्नोई, शहर काजी सैयद मोहम्मद अली, याकूब सोरघर, समाजसेवी हरिराम खीचड़, एडवोकेट सैयद आमीन, रामेश्वर लाल जाट, मुमताज चोपदार, डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ लिपि जैन, पार्षद अदरीश खान, जेईएन राजकुमार तुनगरिया, अखिलेश पारीक आदि गणमान्य जन एवं अधिकारी मौजूद रहे।