लाडनूं : राजस्व कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
![]() |
अबू बकर बल्खी | Wed, 26-Mar-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मिथलेश कूमार को ज्ञापन सौंपते हुए 4 अप्रैल 2025 को जयपुर में विशाल रैली आयोजित करने की घोषणा की है। इस बारे में वरिष्ठ सहायक वीरेंद्र कुमार जाट ने बताया कि राजस्व विभाग को मंत्रालयिक निदेशालय में शामिल न किया जाए, क्योंकि इससे राजस्व मण्डल एवं इससे जुड़े कार्यालयों का कार्य प्रभावित होगा।
साथ ही, उपखंड कार्यालयों में सहायक प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ सहायक के पद सृजित करने की मांग भी उठाई गई है। जाट ने मांगों को लेकर बताया कि तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग का कोटा यथावत रखा जाए और डीपीसी की लंबित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जाए।
इसके अलावा, नवगठित जिलों में स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति और स्पष्ट नीति बनाने की मांग भी की गई है। राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अनुसार, दिनांक 21 जनवरी को आधे दिवस कार्य बहिष्कार कर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल पाया है जिसके चलते आगामी दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।