रूपपुरा में राजपूत समाज ने निकाली दलित समाज के दूल्हे की बिंदोरी, दिया एकता और सामाजिक समरसता का संदेश
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sun, 08-Jun-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन ज़िले के कुचामन तहसील के ग्राम रूपपुरा में आज 8 जून 2025 को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक सामाजिक समरसता का दृश्य देखने को मिला, जब कुचामन से रूपपुरा को आई कुचामन से मनोज मेघवाल की बारात की बिंदोरी रूपपुरा गांव में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कांसेडा, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामप्रताप सिंह रुंवा,
सांगलपति पीठाधीश्वर ओमदास महाराज के सेवक प्रमोद आर्य, जोगेंद्र सिंह रूपपुरा, मनोहर सिंह रूपपुरा, जसराज खुड़ीवाल, चैनसुख की पहल और अगुवाई में घोड़ी पर बैठाकर निकाली गई। आयोजन का उद्देश्य सिर्फ एक पारंपरिक रिवाज नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण और जाति भेदभाव को समाप्त करने का स्पष्ट और बुलंद संदेश था।
आज से डेढ़ वर्ष पूर्व कुचामन में आयोजित जन चेतना संदेश समारोह में सांगलिया धूनी के पीठाधीश्वर महाराज श्री श्री 1008 ओमदास जी महाराज की प्रेरणा से भामाशाह सुरेन्द्र सिंह काँसेड़ा ने डीडवाना-कुचामन जिले में किसी भी दलित समाज के दूल्हे के बिंदोरी के लिए घोड़ी उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी और आज उनके द्वारा पूर्व में कही गई बात का सजीव चित्रण देखने को मिला।
काँसेड़ा ने बताया की यह पहल न केवल गांव के लिए एक मिसाल बनेगी, बल्कि बदलते समय के साथ हिंदू समाज के अंदर सामाजिक समरता का संदेश भी देगी। इस दौरान रूपपुरा गांव के राजपूत समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों सहित किशन गुर्जर, गौतम चंदेलिया भी बिंदोरी में शामिल हुए।
काँसेड़ा ने बताया की यह पहल न केवल गांव के लिए एक मिसाल बनेगी, बल्कि बदलते समय के साथ हिंदू समाज के अंदर सामाजिक समरता का संदेश भी देगी। इस दौरान रूपपुरा गांव के राजपूत समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों सहित किशन गुर्जर, गौतम चंदेलिया भी बिंदोरी में शामिल हुए।