
राजस्थान के प्रसिद्ध हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. राशिद खान को कैस्पियन यूनिवर्सिटी कजाकिस्तान से मिला विशेष निमंत्रण
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 10-Mar-2025 |
---|
जयपुर(नागौर डेली न्यूज) : राजस्थान के प्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. राशिद खान को कैस्पियन यूनिवर्सिटी, कजाकिस्तान में विशेष आमंत्रण दिया है, जहां वे घुटना प्रत्यारोपण पर विशेष नई तकनीकों से घुटनों का प्रत्यारोपण पर कम से कम मरीजों को दर्द हो और घुटनों को मोड़ने में आसानी पैदा हो सके इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाने का ये मकसद होगा। यह उनके चिकित्सा क्षेत्र में असाधारण योगदान और उत्कृष्ट विशेषज्ञता का प्रमाण है, जिससे राजस्थान का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन होगा ।


CKS हॉस्पिटल जयपुर के सीईओ डॉ.शरीफ ने बताया कि डॉ. राशिद खान घुटना प्रत्यारोपण के क्षेत्र में विशेष प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं। उनकी विशेषज्ञता और सटीक उपचार पद्धति के कारण देश-विदेश से मरीज उनके पास इलाज के लिए आते हैं। उन्होंने अपनी चिकित्सा कौशल से हजारों मरीजों को नया जीवन दिया है और हड्डी-जोड़ के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है।

उनके इस अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान से चिकित्सा जगत में न केवल राजस्थान चिकित्सा पद्धति को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि नए चिकित्सकों को घुटना प्रत्यारोपण से जुड़ी नवीनतम तकनीकों की जानकारी भी मिलेगी। यह दौरा उनके शानदार करियर में एक और मील का पत्थर साबित होगा।।
Latest News






