रसाल गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 500 लीटर अवैध स्प्रीट जब्त
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sun, 08-Jun-2025 |
---|
अवैध शराब के कुल 816 पव्वे भी जब्त किए गए। शराब के परिवहन हेतु उपयोग के लिए खड़ी गाडिय़ां पिकअप गाड़ी, बोलेरा, मोटरसाईकिल को भी जब्त कर बाड़ा मालिक चेनाराम को किया गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में सम्मिलित शख्स मनोहर बावरी को डिटेन कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में नेमीचन्द खारिया (आर.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन व अरविन्द विश्नोई वृताधिकारी वृत कुचामनसिटी के निकटतम सुपरविजन में सतपाल सिंह नि.पु. थानाधिकारी कुचामन के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सरहद रसाल में स्प्रीट से शराब बनाने वालों के विरूद्ध की प्रभावी कार्रवाई की गई।
रविवार की रात्रि में रात्रि में गस्त अधिकारी शिवसिंह उप निरीक्षक मय पुलिस टीम गजेन्द्र सिंह हैड कानि, कमलेश कुमार कानि, केसाराम कानि, श्रीमती नर्बदा महिला कानि. ने डीएसटी टीम की आसूचना व मुखबीरी तंत्र के आधार पर प्राप्त सूचना पर सरहद रसाल में चेनाराम सारण की ढाणी में बने बाड़े में अवैध शराब निर्माण की जा रही है।
इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान स्प्रीट के ड्रम, अवैध शराब बनाने की सामग्री, खाली पव्वे, पैकिंग करने की दो मशीन, खाली पव्वे, ढक्कन, लेबल, बारकोड, कार्टन, तैयार की हुई शराब के कार्टन व परिवहन में उपयोग बोलेरा गाड़ी, पीकअप गाड़ी, मोटरसाईकिल जब्त की गई। चेनाराम से पुछताछ में यह तथ्य सामने आये कि चेनाराम सारण ने अपने बाड़े को किराये पर दे रखा था। आरोपी चेनाराम पुत्र रूघाराम जाति जाट उम्र 46 वर्ष निवासी रसाल पुलिसथाना कुचामनसिटी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान स्प्रीट के ड्रम, अवैध शराब बनाने की सामग्री, खाली पव्वे, पैकिंग करने की दो मशीन, खाली पव्वे, ढक्कन, लेबल, बारकोड, कार्टन, तैयार की हुई शराब के कार्टन व परिवहन में उपयोग बोलेरा गाड़ी, पीकअप गाड़ी, मोटरसाईकिल जब्त की गई। चेनाराम से पुछताछ में यह तथ्य सामने आये कि चेनाराम सारण ने अपने बाड़े को किराये पर दे रखा था। आरोपी चेनाराम पुत्र रूघाराम जाति जाट उम्र 46 वर्ष निवासी रसाल पुलिसथाना कुचामनसिटी को गिरफ्तार कर लिया गया।