विज्ञापन

रताऊ गांव में दर्दनाक हादसा, डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत, गांव में छाया मातम

अबू बकर बल्खी Wed, 02-Jul-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : तहसील के रताऊ गांव में बुधवार सुबह हुए एक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, गांव के ही गोविंद रतावा के खेत में बनी डिग्गी में पाइप लगाने के दौरान पैर फिसलने से दोनों युवक पानी से भरी डिग्गी में डूब गए।


विज्ञापन

हादसे में भरत शर्मा पुत्र रामावतार निवासी रताऊ और दीपक शर्मा पुत्र महावीर शर्मा निवासी कुम्हारों का बास, लाडनूं की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपक अपने ननिहाल रताऊ गांव किसी धार्मिक कार्यक्रम (जागरण व सवामणी) में शामिल होने आया था और उसी दौरान यह हादसा हो गया।


विज्ञापन

दोनों मृतक आपस में ममेरे भाई थे। सुबह डिग्गी में पानी भरते समय यह हादसा होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही निंबी जोधा पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी से डिग्गी को खोदकर पानी बाहर निकालकर दोनों शव को बाहर निकाला।  

विज्ञापन

आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया दिया है । घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, और गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News