विज्ञापन

रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 150 यूनिट रक्तदान

शौकत खान Wed, 26-Mar-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) ग्राम भेरूंदा के राजकीय चिकित्सालय में बुधवार को मानवता फाउण्डेशन के तत्वावधान में भोमिया हिम्मत सिंह की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर  रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में प्रधान जसवंत सिंह थाटा, भवानी सिंह कालवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित आसोपा, सीबीईओ हेमंत कुमार मिश्रा, आजपा प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम सिंह बनवाड़ा, समाजसेवी नरेंद्र सिंह मोड़ीखुर्द ने  रक्तवीरों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान जसवंत सिंह थाटा ने कहा कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। 

विज्ञापन

खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।  हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। 

विज्ञापन

उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। मंच संचालन दशरथ सिंह ने किया। शिविर में भाजपा नेता गोपाल सिंह सथाना, शिवप्रताप सिंह एवं कुलदीप सिंह गोल, सरपंच रघुवीर सिंह गुढ़ा, रविंद्र सिंह बनवाड़ा, बलबीर सिंह गुढ़ा, लेखाधिकारी कैलाश बोरानियां, अक्षय प्रताप सिंह, नेमाराम रिणवा, ओमप्रकाश बिशु, रामकिशोर चोयल, नंदकिशोर टाक, हरिओम टेलर, मानसिंह, भीमसिंह, देवेंद्रसिंह, गोपालसिंह, कुशपाल सिंह ने भी अपनी सेवाएं दी।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News