मौलासर में वाहन चालक हो रहे हर दिन चोटिल, व्यापारियों ने हाइवे जाम की दी चेतावनी
![]() |
नागौर डेली न्यूज डेस्क | Tue, 25-Mar-2025 |
---|
गिरधारीसिंह भाटी
मौलासर(नागौर डेली न्यूज) : सडक़ रेत के रास्ते में तब्दील हो चुकी है, जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है तो राहगिर वाहन चालक हर दिन गिर कर चोटग्रस्त हो रहे हैं। मौलासर ग्राम पंचायत के बस स्टेंड स्थित दुकानदारों, व्यापारियों व वाहन चालकों को स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
-पैदल राहगीर भी परेशान
सुरेंद्रसिंह जोधा सहित राहगीरों ने बताया कि कस्बे से गुजर रहे मेगा हाइवे सडक़ पर लादडिया रोड से हॉस्पिटल के सामने तक मुख्य सडक़ के दोनों तरफ ग्राम पंचायत और मेगा हाइवे निर्माता कंपनी रीडकोर की उदासीनता के चलते इतनी मिट्टी जमा हो गई कि उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया। सडक़ पर मिट्टी अधिक हो जाने के कारण इधर से गुजरने वाले कई दुपहिया वाहन चालक फिसल कर चोट ग्रस्त हो रहे है तो पैदल राहगीर भी परेशान हैं।
-वाहन चालक फिसलते रहते
ग्रामीणों ने बताया कि मेगा हाइवे एवं इकोनोमिक जोन होने के करण वाहन चालकों का यहां आवागमन अधिक रहता हैं। सडक़ पर फैली मिट्टी के कारण वाहन चालक फिसलते रहते हैं। कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन और रीडकोर कंपनी के अधिकारियों को सडक़ पर फैली मिट्टी को हटाने के लिए अवगत कराया, लेकिन रीडकोर प्रशासन की उदासीनता के कारण परेशानी जस की तस बनी हुई हैं, इस कारण ग्रामीणों में रीडकोर कंपनी के खिलाफ रोष व्याप्त हैं।
-हाइवे जाम की चेतावनी
लंबे समय से सडक़ पर फैली मिट्टी आए दिन हो रहे हादसों के बाद यह नहीं हैं कि किसी जिम्मेदार को लोगों ने अवगत नहीं कराया हो, जबकि लोगों की ओर से रीडकोर अधिकारियों को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं से परेशान कस्बे के तमाम दुकानदार व व्यापारियों की ओर से मौलासर बस स्टेंड पर हाइवे जाम करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को करीब तीन दर्जन से अधिक दुकानदारों ने कंपनी प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। इसके बाद बैठक कर हाइवे जाम का निर्णय लिया गया है।
-इनका कहना
बारिश के दौरान यहां मिट्टी एकत्रित हो जाती हैं इसके बाद इस मिट्टी को यहां से रीडकोर की ओर से हटाया जाता है। पंचायत की ओर से बस स्टेंड सहित कस्बे में साफ सफाई प्रतिदिन करवाई जा रही हैं- जोगेंद्र सिंह बलारा, प्रशासक ग्राम पंचायत मौलासर