विज्ञापन

मारोठ में अम्बेडकर जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम आयोजित, तैयारियां जोरों पर

हितेश रारा Sun, 13-Apr-2025
 
-अनुसूचित जाति जनजाति की प्रतिभाओं का होगा सम्मान
 
मारोठ(नागौर डेली न्यूज) : कस्बे में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 135 वी जयंती समारोह का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर विकास समिति के तत्वाधान में संपन्न होगा। कस्बे में डॉ. बी. आर.अम्बेडकर विकास समिति मारोठ की मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 14 अप्रैल को विशाल रैली निकालने व बाबा साहब की 135 वी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई. 
विज्ञापन

इस दौरान अध्यक्ष बृजमोहन जाजोट, उपाध्यक्ष हिमांशु जाजोरिया, सचिव नेमीचन्द चौहान, सह सचिव नरसी मीणा, कोषाध्यक्ष टीकम चन्द चावला, सह कोषाध्यक्ष लोकेश बैरवा, संरक्षक चांद मल खींची मौजूद रहे। विकास समिति के संरक्षक चांदमल खींची व अध्यक्ष बृजमोहन जाजोट ने बताया की अम्बेडकर सर्किल से शाम चार बजे बाबा साहेब भीमराव की प्रतिमा को सभी पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओ द्वारा माल्यार्पण करके  कस्बे में झंडा रैली निकाली जाएगी।

विज्ञापन

जिसमे बाबा साहेब के जीवन से सम्बंधित झांकिया भी शामिल होगी कार्यकर्ता ढोल व बाजे के साथ नाचते गाते कस्बे में भ्रमण करके शाम को सात बजे  वापस अम्बेडकर चौक पहुंचेंगे। जहां पर अनुसूचित जाति जनजाति की प्रतिमाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। अंबेडकर चोक पहुंचने पर सरक्षक, अध्यक्ष व समिति के पदाधिकारि सभा को सम्बोधित करेंगे। उध्बोधन में  बाबा साहेब के जीवन के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News