विज्ञापन

मां के अवैध संबंध में था बाधा, बेटे और साथियों ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला

नागौर डेली न्यूज डेस्क Sat, 01-Nov-2025

अजमेर(नागौर डेली न्यूज) : अजमेर जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई है जो पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. पुष्कर थाना क्षेत्र के डुंगरिया कला गांव के खेतों से मिला एक शव सनसनी फैला रहा है. मंगलवार को किसानों ने खेतों में फेंका हुआ शव देखा तो हड़कंप मच गया. जांच में पता चला कि यह 50 साल के नंदाराम मेघवाल का शव था. उनकी हत्या परिवार के ही सदस्यों ने की थी. यह खबर न सिर्फ पारिवारिक कलह की गहराई दिखाती है बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर कर देती है कि घरेलू झगड़े कब जानलेवा हो जाते हैं.

 

विज्ञापन

लंबे झगड़ों ने लिया जान का रूप

नंदाराम और उनकी पत्नी पुष्पा देवी के बीच कई सालों से विवाद चल रहा था. झगड़ों के कारण पुष्पा अपने तीन बच्चों के साथ पुष्कर शहर में किराए के घर में शिफ्ट हो गई थीं. वहीं नंदाराम अकेले गांव में रहते थे. दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि अलगाव की नौबत आ गई. पुलिस को शक है कि इस विवाद के पीछे अवैध संबंध भी हो सकते हैं. नंदाराम को अपनी जान का डर था. हत्या से महज कुछ घंटे पहले ही वे अपने पिता के साथ पुष्कर थाने पहुंचे थे. उन्होंने सुरक्षा की गुजारिश की थी लेकिन अफसरों ने ज्यादा तवज्जो न दी. यह बात अब जांच का अहम हिस्सा बनी हुई है.

 

विज्ञापन

दोस्तों की मदद से बुन ली मौत की चाल

पुलिस जांच से चौंकाने वाला खुलासा हुआ. तीन चार दिन पहले पुष्पा और उनका 19 साल का बेटा कुनाल गांव लौटे. वहां नंदाराम से फिर झगड़ा हो गया. गुस्से में दोनों ने साजिश रच डाली. पुष्पा के कुछ करीबी दोस्तों को साथ लिया गया. इन लोगों ने मिलकर नंदाराम को खेतों में बुलाया. वहां उन पर हमला बोल दिया. हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छिपा दिया ताकि देर तक शक न हो. डीएसपी रामचंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी इतने शातिर थे कि प्लानिंग महीनों पुरानी लगती है. यह साजिश न सिर्फ क्रूर थी बल्कि सोची समझी भी.

 

विज्ञापन

सात गिरफ्तार दो फरार तलाश जारी

पुलिस ने फौरन कार्रवाई की. पुष्पा देवी 39 साल की बेटे कुनाल सहित सात लोगों को हिरासत में ले लिया. इनमें पुष्पा के दोस्त महेंद्र खत्री 28 साल लेखराज रावत 20 साल धनराज 19 साल राहुल मेहरा 23 साल और जितेंद्र कंहार 19 साल शामिल हैं. सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. लेकिन दो आरोपी अभी भी भागे हुए हैं. पीसांगन थाना पुलिस ने इनकी तलाश के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है. आसपास के जिलों में अलर्ट जारी है.


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News