मांग पूरी नहीं हुई तो युवती की नग्र फोटो कर दी वायरल, आरोपी तौफिक उर्फ टोनू गिरफ्तार
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Fri, 28-Nov-2025 |
|---|
नांवा शहर(नागौर डेली न्यूज) : ऋचा तोमर (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के प्रभावी निर्देशन एवं नेमीचन्द खारिया (आर.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर के निकटतम सुपरविजन में तथा मुकेश चौधरी (आर.पी.एस.), वृत्ताधिकारी कुचामन शहर द्वारा प्रकरण सं. 169/2025 पुलिस थाना नावां शहर में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी तौफिक खान उर्फ टोनू पुत्र शबीर खान, जाति कायमखानी, उम्र 19 साल, निवासी गौरव चौक, मालियों का मौहल्ला नावां, पुलिस थाना नांवाशहर, जिला डीडवाना-कुचामन को गिरफ्तार किया है।
ये था मामला
23 जुलाई 2025 को हल्का थाना क्षेत्र नावां शहर की पीडि़ता ने पुलिस थाना नावां शहर पर रिपोर्ट पेश की कि आरोपी ने उसकी बिना जानकारी के उसकी बिना कपड़ों की फोटो ले ली व 2 लाख रूपये देने या शादी करने की धमकिया दी तथा मांग पूरी नहीं करने पर फोटो वायरल कर दी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
इस प्रकार की कार्रवाई :
दौराने अनुसंधान पीडि़ता व गवाहान से अनुसंधान किया गया। पीडि़ता द्वारा वायरल किया गया फोटोग्राफ पेश करने पर जब्त किया गया। पीडि़ता के न्यायालय के समक्ष कथन लेखबद्व करवाये गये। आरोपीगण की तलाश करवाई गई। आरोपी तौफिक खान उर्फ टोनू के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया।