कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : मदर्स-डे के विशेष अवसर पर ट्रेकर्स ग्रुप ने एक अनोखी पहल करते हुए “Mountain Queens” के नाम से पर्वतारोहण कर रही माताओं को सम्मानित किया। इन महिलाओं ने न सिर्फ पहाड़ की ऊँचाइयाँ चढ़ीं, बल्कि अपने साहस, उत्साह और जोश से यह साबित किया कि मातृत्व के साथ-साथ वे हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत, ट्रेकिंग पूरी करने के बाद सभी
माताओं को मिठाई खिलाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पल बेहद भावुक और गर्व से भरा हुआ था।
इस प्रेरणादायक आयोजन में कुचामन के ट्रैकर्स ग्रुप के सभी सदस्य शामिल हुए जिनमें राजेश शर्मा, बी.एल. कुमावत, श्याम पारीक, कमल शर्मा, जितेन्द्र कुमावत और अजय काबरा मौजूद रहे।
सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रेकर्स ग्रुप का यह प्रयास माताओं के सम्मान और उनके अद्वितीय योगदान को पर्वतों की ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रतीक बना। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि माँ केवल घर तक सीमित नहीं है, वह पहाड़ों को भी फतह कर सकती है।