विज्ञापन

मकराना में हिंदू सम्मेलन हुआ आयोजित

मोहम्मद शहजाद Sun, 18-Jan-2026

मकराना(नागौर डेली न्यूज)। सनातन वृहद स्वरुप लिए, सदा से, सत्य व एक मात्र धर्म है जिसकी स्थापना सृष्टि रचना से ही भगवान नारायण ने की है। दो हजार साल पूर्व सिर्फ सनातन ही था जिसके सबूत इंडोनेशिया, थाईलैंड, बर्मा, श्याम, मलाया, फारस, अफगानिस्तान आदि देशों में आज भी है। उपरोक्त विचार संघ शताब्दी वर्ष आयोजन श्रंखला में मकराना शहर में प्रथम हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए गिरधर महाराज ने व्यक्त किए। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रचनानुसार केशव बस्ती के वसुंधरा नगर स्थित बागेश्वर बालाजी मंदिर प्रांगण में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ। 

विज्ञापन

सम्मेलन से पूर्व यूनियन स्थित माताजी मन्दिर से बैंड-बाजा के साथ कलश यात्रा हुई। मन्दिर प्रांगण में भारत माता की आरती पश्चात सम्मेलन शुरू हुआ। मुख्य वक्ता गिरधर महाराज ने एक हजार साल में सनातन पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे संघ ने सनातन संरक्षण के लिए इन सौ सालों में व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का महत्ती कार्य किया है। उन्होंने समाज को संगठित होने पर बल देते हुए कहा कि रक्षा समाज स्वयं करता है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व जम्मू-कश्मीर से हिंदू पलायन का जिक्र करते हुए कहा कि साशन व्यवस्था व सेना वहां भी थी पर समाज संगठित नहीं था। 

विज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जयप्रकाश ने संघ के पंच उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, नारी सुरक्षा व नागरिक बोध पर अपने विचार व्यक्त किए। विश्व हिंदू परिषद के सम्पर्क प्रमुख श्याम सुन्दर स्वामी ने प्रारंभ में सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को प्रख्यात कथा प्रवक्ता पं. चंद्रकांत शर्मा, गायत्री परिवार के एडवोकेट विजय कुमार पारीक, आयोजन समिति के संरक्षक सुनील कुमार जैन व संयोजक बजरंग सिंह मंडोवरी, दुर्गा वाहिनी की ऊषा जैन ने भी संबोधित किया। 

विज्ञापन

कार्यक्रम पश्चात सामूहिक प्रसादी हुई। इस अवसर पर रामप्रकाश अग्रवाल, हरेंद्र चौधरी, देवेश स्वामी, जे पी किरडोलिया, नोरत राम नायक, विष्णु सिंह राठौड़, रणजीत सिंह राजपुरोहित, गणपत सिंह राजपुरोहित, नितेश जैन, मनोज शर्मा, पं. पवन शर्मा, बृजमोहन व्यास, मधुसूदन पारीक, रमेश जांगिड़, नथमल परलानी, कमल मालपानी, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र सिंह घमोरा, गिरधारी वाल्मीकि, जेठाराम गुर्जर, राजेन्द्र इनाणी, ललित शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, बेची गोपाल शर्मा, रामोतार वैष्णव, श्रवण सैनी, भाणू सेन, धूङाराम सैनी सहित अन्य जने मौजूद रहे।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News