मकराना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 11 ग्राम एमडीएमए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध
| मोहम्मद शहजाद | Sun, 18-Jan-2026 |
|---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मकराना थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि विधि से संघर्षरत एक बालक को निरुद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना–कुचामन ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर नेमीचंद खारिया एवं वृत्ताधिकारी मकराना विक्की नागपाल के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी मकराना जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मकराना मंगलाना रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका।
तलाशी के दौरान आरोपी राजू के कब्जे से 4 ग्राम, आरोपी सुरजीत के कब्जे से 4 ग्राम तथा विधि से संघर्षरत बालक के पास से 3 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया। मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या RJ 21 CC 5687 को भी जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।