विज्ञापन

बीपीएल परिवार को बेटी की शादी पर मिला कन्यादान का लाभ

शौकत खान Fri, 04-Jul-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। शुक्रवार को कैलाश पुत्र लालाराम निवासी आंतरोली खुर्द, ग्राम पंचायत सारसण्डा उम्र 43 वर्ष ग्राम पंचायत सारसण्डा में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में अपना परिवाद दर्ज करवाया कि हाल ही में प्रार्थी ने अपनी पुत्री की शादी की और प्रार्थी स्वयं एसी बीपीएल श्रेणी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता रखता है।

 

विज्ञापन

 प्रार्थी ने अपनी शिकायत शिविल नोडल अधिकारी सतीश कुमार राव, तहसीलदार डेगाना के समक्ष रखी। शिविर नोडल अधिकारी के आदेश पर शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रार्थी के दस्तावेजों की जानकारी दी गई कि कन्यादान योजना के लिए मुख्य दस्तावेज जैसे- बीपीएल राशन कार्ड, विवाह प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, लडक़ी का जन्म प्रमाण-पत्र मूल निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र आदि आवश्यक होते हैं 

विज्ञापन

परन्तु प्रार्थी के पास उक्त दस्तावेजों में से बीपीएल राशन कार्ड, मूल निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं है। शिविर नोडल अधिकारी के आदेश पर ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करवाकर शिविर में ही प्रार्थी के मूल निवास प्रमाण-पत्र और जाति प्रमाण-पत्र जारी करवाए गए तथा बीपीएल राशन कार्ड की डूप्लीकेट कॉपी भी ई-मित्र के माध्यम से पुन: प्रिन्ट करवाई गई।

विज्ञापन

 समस्त आवश्यक पात्रता दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्रार्थी का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आवेदन करवाया गया जिसके तहत प्रार्थी को अतिशीघ्र 31 हजार रूपये कन्यादान राशि के रूप में उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होंगे। प्रार्थी ने स्वयं को प्राप्त उक्त संबल हेतु राजस्थान सरकार के पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय शिविर और मुख्यमंत्री को धन्यवाद् ज्ञापित किया।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News