बड़ी खाटू दरगाह हजरत सैय्यद समन दीवान का सालाना 798वें उर्स का हुआ समापन, अनेक जायरीन पहुंचे
अली शेर खान | Sun, 08-Jun-2025 |
---|
बड़ी खाटू(नागौर डेली न्यूज) : बड़ी खाटू स्थित दरगाह शमसुद्दीन समन दीवान रहमतुल्लाह आलेह का सालाना 798वां उर्स अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स से जुड़ी सारी रस्में दरगाह वक्फ कमेटी की ओर से की गई थी।इस बार 798 वां उर्स के मौके पर धूमधाम व अकीदत के साथ पांच दिवसीय उर्स मनाया गया,जिसका रविवार दोपहर जोहर की नमाज के बाद समापन कार्यक्रम आयोजित कर कुल की रस्म अदा की गई।
इस दौरान पीर सैयद जहीर अली ने इस मौके पर मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं की। इस मौके पर पीर सय्यद खलीलुर रहमान ने भी दुआ व सलातो सलाम पेश किए।इस दौरान दरगाह कमेटी सदर अब्दुल गफूर,पीर सैयद जहीर अली,सैयद खलीलर्रहमान,पीर अब्दुल माजिद,शेख गयासुद्दीन,हाजी फयाज़ खान शेरानी, डॉक्टर मुख्तियार अली, नूर मोहम्मद शेरानी, मोहम्मद खान, समसुदीन,जेडी कब्जा, उपस्थित रहे।
बच्चों में झूलों को लेकर उत्साह,महिलाओं ने की खरीददारी : मेले में लगे बड़े-बड़े झूलों का बच्चों ने जमकर आनंद लिया इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की मेले में लगी दुकानों पर महिलाएं सामान खरीदती नजर आई।
प्रशासन का रहा सहयोग :
इस दौरान पांच दिवसीय उर्स के मौके पर पुलिस प्रशासन का पूर्णत सहयोग रहा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर यहां पर परेशानी रहती है मगर पुलिस प्रशासन के सतर्क रहने से दोपहिया वाहनों और चौपहिया वाहनों की अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई,दरगाह कमेटी के लोग भी उर्स को लेकर सतर्क रहे एवं सभी तरह की व्यवस्थाएं पुरी की।